डीएम ने बबीना मे बने आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

 

👉कोरोना वायरस से लड़ने को चिकित्सको की टीम 24 घण्टे रहेगी तैयार :- मन्नान अख्तर

✍कदौरा (जालौन)-
दुनियाभर में छाए कोरोना वायरस के कहर से लोगो को बचाने के लिये केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा लगतार सतर्कता के लिये गाईडलाइन जारी की जा रही है। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की सख्या को देखकर जनपद में भी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। सोमवार को जिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार के साथ कदौरा ब्लाक के बबीना सहित छौक, धमना, उदनपुर मे बने कोरोना वायरस के मरीजों के लिये बनाये गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों में मरीजों के लिये आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी किए है। देशभर में कोरोना वायरस की भयावहता एव पीडि़त मरीजों की संख्या को देखते हुए बबीना मे 26 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमे बाहर से लौटे हुए 26 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनके 14 दिन बाद अपने अपने घर भेजा जाएगा! जिलाधिकारी के निरीक्षण में आईसोलेशन वार्ड में सभी तरह की तैयारियों पर सन्तोष जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान गौरव उपाध्याय द्वारा निजी खर्चे से सुबह शाम खाने की उचित व्यवस्था की सराहना की!

डीएम मन्नान अख्तर ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में हो रहे इजाफा को देखते हुए बनाये गये आईसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया है। मरीजों की देखभाल के लिये चिकित्सकों समेत स्टाफ की तैनाती की जा चुकी है। फिलहाल जनपद में वायरस से पीडि़त कोई भी मरीज नही मिला है। उन्होंने लोगो को मास्क का प्रयोग करने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, ग्राम प्रधान गौरव उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.