जगम्मनपुर(जालौन)।कोरोना संक्रमण से बचाने की कवायद में सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन का असर होने लगा है।
रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती का असर यह हो रहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों में सिमटकर कैद होने लगे हैं। आज रामपुरा थाना प्रभारी इंसपेक्टर आरके सिंह के कुशल नेतृत्व में रामपुरा नगर इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश कुमार ने अपने हमराही कांस्टेबलों के साथ नगर का भ्रमण कर नागरिकों को घरों में रहने की हिदायत दी एवं दुकानदारों को भी समय से ही दुकान खोलने व बंद करने तथा दुकानों पर भीड़ भाड़ न लगने देने को कहा। जगम्मनपुर में चौकी प्रभारी भगत सिंह बौद्ध ने अपने हमराही सिपाहियों व होमगार्डज जवानो के साथ जगम्मनपुर बाजार एवं गांव का गस्त कर लोगों से घरों में बैठकर कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए समूह बनाकर न बैठने की नसीहत दी । इस दौरान थाना प्रभारी रामपुरा इंसपेक्टर आरके सिंह ने रामपुरा ,जगम्मनपुर , ऊमरी क्षेत्र व नदिया पार के विभिन्न गांव में भ्रमण कर कोरोनावायरस से बचने के लिए लाभ के नियमों का पालन करने को कहा पुलिस की उक्त कार्यवाही से आज रामपुरा ऊमरी जगम्मनपुर सहित विभिन्न गांवों में सन्नाटा पसरा रहा।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।