उरई। शहर का ऐतिहासिक माहिल तालाब बना आशिकी का कैन्द्र दिन ढहलते ही माहिल तालाब की आवो-हवा बदल जाती है। रोज शाम माहिल तालाब पर लड़के-लड़कियाॅ जोड़ो मे रंगरगेलियाॅ मनाते अक्सर देखे जाते है। और यह सिलसिला  दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहता है। लोगो की माने तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को है और पुलिस आती भी है लेकिन जोड़े पर कार्यवाही करने नही सुविधा शुल्क लेने ।  मुहल्लाबासियों की शिकायत पर  मंगलवार करीब 10 बजे कुछ पत्रकारो  की टीम माहिल तालाब पहूॅची तो देखा कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्रायें घंटा गोल कर माहिल तालाब परिसर मे जगह-जगह जोड़ो मे रंगरगेलियाॅ मना रहे थे तो पत्रकारो की टीम ने तुरन्त डायल 100 और उरई कोतवाल को सूचना दी तो मौके पर पहूॅची डायल 100  अौर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुॅची पुलिस आधा दर्जन लड़के-लड़कियो मौके से पकड़ लिया । 

दरोगा देशराज यादव  ने लड़कियो  को ड़ाट फटकार लगाकर भागा दिया तो वही फिल्ड गुड करने के चक्कर मे लड़को से 500-500 रूपये लेकर उन्हें छोड़ दिया।

रिपोर्ट-प्रतीक कौशल