जनपद के जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया गया है हेल्प डेस्क सेंटर।
विधायक गौरीशंकर वर्मा और मुख्य चिकित्साधिकारी डा अल्पना बरतारिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि2017से अब तक एम्बुलेंस सेवा औरALS के माध्यम से अबतक158867 लोगों को सहायता प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि102,108 गाड़ियों में कोड विंदु लाल और हरे रंग के लगाए गए हैं।जिससे उनकी पहचान की जा सके।उन्होंने कहा कि जनपद में48 एम्बुलेंस और 4 ALS गाड़ियां उपलब्ध है।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में हेल्प डेस्क सेंटर का नंबर8859317700जारी किया और कहा कि एक अटेंडेंट कावेन्द्र कुमार लोगों के फोन काल को अटेंड करने के लिए रहेंगे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।