सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

जालौन-फसलों के नुकसान का मुआवजा नही मिलने को लेकर किसानों ने रोड पर लगाया जाम।

जनपद जालौन के बंगरा मिहोना रोड पर किसानों ने प्रशासन की अकड़ के आगे जाम लगा दिया। एसडीएम सहित सभी आला अधिकारियों ने किसानों से बात की रात को ओले गिरने से ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गई। जिसको लेकर मिझौना के किसानों ने लेखपाल से नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को देने को कहा लेकिन लेखपाल ने नुकसान न होने की बात कहकर किसानों को आक्रोशित कर दिया।जिससे गुस्साए सैकड़ो किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
किसानों के उग्र प्रदर्शन और घंटे भर से ज्यादा मिहोना बंगरा रोड को जाम करने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया।रात को तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गई जिससे गुस्साए किसानों ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी।वाहनों की लंबी कतारों से यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।बाद में एसडीएम सालिकराम किसानों के बीच पहुंचे तो किसानों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।क्रय-विक्रय अध्यक्ष मनीष नायक ने भी उग्र किसानों को समझाया,तब एसडीएम ने खेतों में फसलों के नुकसान को देखते हुये फसलों के नुकसान का निष्पक्ष सर्वे करने का आदेश दिया तब कहीं जाकर जाम खुल सका।
वही सैकड़ों किसान रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

*प्रयास संस्था व युवाशक्ति टीम ने मैला ढोने बाले(स्वच्छकार), विधवा व बेसहारा गरीब परिवारों को किया राशनकिट वितरण*

Lavkesh Singh

जालौन-राजू सेवा संस्थान द्वारा सर्दी में गरीब, असहाय लोगो को कम्बल वितरित किए गए।

AMIT KUMAR

अपनी कला से कोरोना जैसी महामारी के प्रति लोगो को जगरूप कर रहे आलोक सोनी

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.