स्टोरी स्लग- सफेद बालू के रेत पर अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का तस्वीर बनाकर अनोखे अंदाज में किया स्वागत

 

एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया  के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे है। वहीं BHU में अध्ययनरत छात्र ने बलिया जनपद के अपने पैतृक गांव में रेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक चित्र बनाकर अभिनन्दन किया है।


– भारत गांवों का देश कहा जाता है।  बलिया जनपद के बाँसडीह तहसील  का यह खरौनी गांव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सफेद बालू ( रेत ) पर यह चित्र किसी सन्त , महात्मा ने नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र व  वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय ( BHU )  में अध्ययनरत छात्र रूपेश सिंह ने अपने कलाकृतियों के माध्यम से बनाया हैं। दाढ़ी- बाल बढ़ाकर चित्र के पास खड़ा यही रूपेश है। इनका एक ही उद्देश्य है कि जब तक गिनीज बुक में नाम दर्ज नही होगा। दाढ़ी – बाल इसी तरह रहेगा।