उरई(जालौन)।कालपी कस्बे के यमुना पुल के पहले हाईवे रोड़ स्थित एतिहासिक मां दुर्गा मंदिर पर आज शनिवार को समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने कालपी कस्बे के समाजसेवी सलीम अंसारी पत्रकार, साबिर अंसारी, मुन्ना अंसारी, हलीम अंसारी के अलावा मां दुर्गा मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा बाबाजी, पुन्नू महाराज, लल्लू निषाद, अरविंद राठौर पूर्व सभासद, प्रवीण कुमार उरफ बाबा के साथ मंदिर पर पहुंच कर भ्रमण किया तथा वहां की समस्याओं को देखते हुए भीषण गर्मी में आम जनता को शीतल पेयजल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने कस्बे के समाजसेवियों के सलाह मशबिरे के बाद मां दुर्गा मंदिर को फ्रीजर दान कर लोगों की आस्था का केन्द्र बन गये। बताते चले कि समाजसेवी यूसुफ अंसारी समय-समय पर हिन्दू-मुस्लिम में एकता की भावना जगाते हुए आगे बढ़कर सामाजिक और धार्मिक कामों में अपना योगदान हर समय देते रहते है उनके इन नेक कर्मों की बजह से जनपद जालौन में समाजसेवी के नाम से अलग पहचान जानी जाती है। समाजसेवी यूसुफ अंसारी के नेक कामों में उनके मित्र और सहयोगी भी साथ देते रहते है।

रिपोर्ट-अमित कुमार