मैनपुरी जनपद में 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों की मांग थी कि इस घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई को जांच सौपी जाए। फ़िलहाल छात्रा की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने के लिए इस मामले में एक एसआईटी गठित कर दी गयी थी जिसकी अध्यक्षता खुद आईजी मोहित अग्रवाल कर रहे है। वही शुक्रवार को कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय पहुंचकर छात्रा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आईजी को एक ज्ञापन भी सौंपा और मांग की है कि जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाए। वही इस पूरे मामले की छानबीन कर रहे आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कुछ महीने पहले एक छात्रा की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर मेरी अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की गई थी जिसके बाद इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की गई इस बच्ची की मृत्यु किन हालातो में हुई थी और इसके पीछे कौन लोग थे। फॉरेंसिक रिपोर्ट की जो बात सामने आई है उसमें यह साफ है कि मृत्यु से पहले उसके साथ कुछ गलत कार्य किया गया था। जिसके बाद पूरे स्कूल में अबतक करीब 300 लोगो को चिन्हित किया है और करीब 70 संदिग्धों के डीएनए सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जैसे ही यह रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर सारी स्थिति साफ हो जाएगी। छात्रा के परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी। परिजनों द्वारा की मांग थी कि सीबीआई जांच हो जिसकी शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन अभी इस मामले में सीबीआई द्वारा जांच नही हो रही है अभी हमारी टीम द्वारा ही इस पूरे मामले को देखा जा रहा है।
**