उरई(जालौन)।चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई में नववर्ष की पार्टी में तीन दलित छात्रों के साथ भेदभाव करने का मामला सामने आया है।सारंग स्मार्ट क्लासेस बाबई
कोचिंग का संचालन सोमेश तिवारी करते है जहां पार्टी में खाना खाने बैठे तीन दलित छात्रों को बीच में ही उठाकर उन्हें भगा दिया। जिसकी शिकायत करने के लिये भीम आर्मी के साथ तीनों दलित छात्र उरई जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीएम के न होने पर इसकी शिकायत उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से की।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के साथ डीएम कार्यालय शिकायत करने पहुंचे तीन दलित छात्र के परिजन विशाल सिंह, नारायण दास, नीरज कुमार और राकेश ने बताया कि उनके पुत्र बाबई गांव की सारंग स्मार्ट क्लासेज में पढ़ते है और इस कोचिंग का संचालन सोमेश तिवारी करते है। नये साल पर सोमेश तिवारी द्वारा कोचिंग पढ़ने वाले सभी बच्चों से 50-50 रुपये लेकर पार्टी का आयोजन किया था। इसमें उनके तीनों बच्चे भी पहुंचे थे। जहां उनके बच्चों को दलित होने के कारण खाना सभी लोगों के साथ न खिलाकर उठा दिया और वहां से भगाकर अगले दिन बासा खाना खिलाया। तीनों बच्चों के साथ जातीय भेदभाव अपनाया। अपने परिजनों के साथ आये बच्चों ने आप बीती सुनाई और कार्यवाही की मांग की।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप ने कहा दलितों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन उरई।