लखनऊ महोत्सव में इस बार लोग ले सकेंगे हेलीकॉप्टर राइड का आनंद – जिलाधिकारी लखनऊ

मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा आगामी जनवरी में होने वाले लखनऊ महोत्सव के सम्बंध में रमाबाई अम्बेडकर मैदान का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं को भी देखा। निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी पूर्वी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री अवनीश सक्सेना, एस0पी0 उत्तरी, एस0पी0 ट्रैफिक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए :-

1) महोत्सव में आने वाले लोगो के सुगम आवागमन के लिए गाइडेड साइन और मैप जगह जगह पर लगाए जाए।

2) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि परिसर में जितने भी स्थाई शौचालय है उन सभी का निरीक्षण कर के सभी को कार्यशील किया जाए,स्थाई शौचालय काफी दूर हैं अतः परिसर में मोबाईल शौचालयों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

3) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण परिसर को ज़ोनवार बाट कर हर ज़ोन का अलग अलग नाम दिया जाए।

4) किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़ियों के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

5) परिसर में जगह जगह अस्थाई रैंप बनवाए जाए ताकि एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़िया सरलता से एक जगह से दूसरी जगह जा सके।

6)लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया को परिसर में जितनी भी हाईमास्क लगी है सबको चेक कर ठीक करा लिया जाए।

7) रैनबसेरा स्थल में फन ज़ोन का निर्माण कराया जाएगा। जिसको मुख्य आयोजन स्थल से जोड़ने के लिए रैंप का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

8) जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार लखनऊ महोत्सव में जाॅय राइड (हेलीकॉप्टर राइड) की भी व्यवस्था की गई है। 1090 चौराहे से न्यूनतम 25 राइड प्रतिदिन कराई जाएंगी।