✍उरई(जालौन)।कालपी रेंज के छौंक में गांधी उपवन में लगभग साढ़े तीन हजार पौधों का बृक्षारोपण किया।
एकलव्य विद्या मंदिर इण्टर कालेज व फातमा माता स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्षा रोपड़ किया।
हरे-पेड़ पौधे हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचालन करने के साथ-साथ वायुमण्डल को शुद्ध रखने का कार्य करते है तथा पर्यावरण को बचाये रखने में अहम भूमिका अदा करते है यह बात सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण उ0प्र0 ने कहते हुये जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की मौजूदगी में कालपी रेंज के छौंक में गांधी उपवन में वृक्षारोपड़ किया। तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की नागरिकों से अपील की आपको गौरतलब हो कि कालपी रेंज छौंक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ करने का लक्ष्य रखा गया जिसमें सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण उ0प्र0, जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, जालौन-गरौठा, भोगनीपुर सांसद भानुप्रताप वर्मा, क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्रपाल सिंह जादौन, उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार तिवारी सहित जिले के कई अधिकारियों के साथ-साथ एकलव्य विद्या मंदिर इंण्टर कालेज व फातमा माता स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लगभग साढ़े तीन हजार हरे फलदार व छायादार वृक्षों का रोपड़ किया वही संबंधित विभाग ने संरक्षण करने का संकल्प लिया।
प्रमुख सचिव,जिलधिकारी ने फैक्ट्री ऐरिया में किया वृक्षा रोपड़ कालपी के हाथ कागज फैक्ट्री ऐरिया में शुक्रवार दोपहर को उ0प्र0 सरकार के प्रमुख सचिव,जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक ने हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी के प्रयास से लगभग एक हजार हरे फलदार वृक्षों का रोपड़ किया। तथा हाथ कागज उद्योग का विकास कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
गौरतलब हो कि उ0प्र0 सरकार के एक जिला एक उत्पात में चयनित कालपी के चर्चित हाथ कागज कुटीर उद्योग के विकास हेतु प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्रपाल सिंह जादौन के नेतृत्व तथा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी के प्रयास से शुक्रवार को उ0प्र0 सरकार के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग व जनपद के न्यायप्रिय जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने फैक्ट्री ऐरिया में वृक्षा रोपड़ किया तथा हाथ कागज का विकास कैसे हो इस पर गहन चर्चा करते हुये प्रमुख सचिव ने उक्त समस्त कुटीर उद्योग के विकास हेतु प्रयास करने का अश्वासन दिया। तथा उपस्थित उद्यमियों ने उद्योग में बाधा बनी समस्याओं से प्रमुख सचिव को अवगत करया। तथा जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की उद्योग के प्रति लगाव होने की सराहना की।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।

✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net