✍उरई(जालौन)।कालपी कोतवाली पुलिस ने पकड़े बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्त।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह ने किया खुलासा।
जनपद जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में अपराध रोकथाम,उक्त हत्या की घटना का शीघ्र ही सफल अनावरण करने हेतु।
प्रभारी निरीक्षक कालपी मय हमराह फोर्स के थाना कालपी क्षेत्र में रोकथाम अपराध, संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग वाहन चोर, वंछित अपराधी एवं सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कालपी क्षेत्र के जयरामपुर तिहारे के पास मन्दिर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पल्सर जनपद महोबा की महोबा तहसील से तथा दूसरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स ग्राम जोल्हूपुर के जूनियर हाई स्कूल से चोरी की थी आज हम लोग उक्त चोरी की मोटरसाइकिल ओं को बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे कि थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए।
👉🏻पकड़े गए अभियुक्तों का नाम-
राहुल पुत्र भागीरथ बाल्मीकि निवासी भरवारा पनवाड़ी जनपद महोबा।
संजू पुत्र रमेश बाल्मीकि निवासी रामनगर अजनारी रोड़ कोतवाली उरई जनपद जालौन।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक आदत मोटरसाइकिल यूपी 92एबी4250 हीरो एचएफ डीलक्स।
मोटरसाइकिल एमपी 07 एचडी4455 पल्सर।
1 अदद तमंचा 315 बोर।
1 अदद तमंचा 12 बोर।
2 अदद कारतूस 12 बोर।
2 अदद कारतूस 315बोर जिंदा।
एक अदद मोबाइल।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net