पीएम मोदी के खिलाफ सिद्धू का विवादित बयान- ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’ लोकसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी रैली में पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने अपने रैली का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आए थे 2014 में मां गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके।
मोदी जी कहते हैं कि अगर पेन भी लो तो पक्का बिल लो, मगर राफेल का बिल पूछो तो बिल-बिला जाते हैं। जिन दरवाजों के बाहर चौकीदार खड़े होते हैं वह अक्सर गरीबों के लिए बंद पाए जाते हैं। इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री भी की। सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि मैं, फकीर हूं, स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं…अरे ये तो बताओ की प्रधानमंत्री हो की नहीं…।
रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net