हमीरपुर-बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को मिली आजीवन कारावास की सजा 26 जनवरी 1997 में 5 मर्डर केश में हाई कोर्ट ने सुनाई सजा,
बीजेपी विधायक सहित 10 लोगो को आजीवन कारावास की सजा, दिन दहाड़े एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में दोष हुआ सिद्ध। बीजेपी से सदर विधायक है अशोक सिंह चंदेल, रघुवीर सिंह,आशुतोष सिंह उर्फ डब्बू, साहब सिंह ,भान सिंह,प्रदीप सिंह,उत्तम सिंह ,श्याम सिंह आदि को हुई सजा, पीड़ित परिवार को 22 साल बाद मिला न्याय
रिपोर्ट:संदीप सैनी राठ