झांसी : थाना नाबाबाद क्षेत्र में गुरूवार की शाम पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी डा. ओपी सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास व कोतवाली प्रभारी संजय सिंह व नवाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता व स्वॉट टीम प्रभारी विजय पाण्डेय पुलिस टीम के साथ अपराध व अपराधियों की धडपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे। तभी सूचना मिली कि कचहरी चौराहे पर चर्चित व्यवसायी संजय वर्मा व उनके साथी पर हुए गोली काण्ड का फरार इनामियां बदमाश म.प्र. दतिया से बरूआसागर की ओर काली पल्सर मोटर साईकिल से जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मण्डी के पास स्थित कानपुर चुगी पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी। तभी वहां से पल्सर सवार युवक चेकिंग होते देख गल्ला मण्डी की ओर भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस समेत पल्सर बाइक क्रमांक यूपी 80 डीएफ 0727 बरामद कर ली। पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लकारा थाना सीपरी बाजार बताया। एसएसपी ने बताया कि संजय वर्मा गोली काण्ड में उक्त आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज था और लम्बे समय से चल रहा था फरार
रिपोर्ट – झांसी से सोनी न्यूज़ के अरुण वर्मा