जनपद जालौन में विधानसभा चुनाव 2017 के चलते जनपद का निर्वाचन विभाग भी सफल चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कस चुका है इसी के चलते 1460 पोलिग बनायीं गयी है जिसमे सबसे खास बात ये है कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देशनुसार माधौगढ़ विधानसभा में पहली बार VVPAT मशीन का प्रयोग कर चुनाव करवाने की तैयारी की गयी है जिसके तहत जनपद में 710 VVPAT मशीने भेजी गयी है जिसको अभी चेक करके देखा जा रहा है ताकि मतदान वाले दिन कोई गड़बड़ी न हो सके
बाईट -श्री जितेन्द्र कुमार (उप निर्वाचन अधिकारी)जालौन ने बताया कि जनपद में पहली बार चुनाव आयोग के निर्देशनुसार माधौगढ़ विधानसभा में VVPAT मशीन का प्रयोग कर चुनाव करवाने की तैयारी की गयी है जिसके तहत 710 VVPAT मशीने आयोग दुआरा भेजी गयी है