विभूतियों का किया गया सम्मानित

उरई, जालौन। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में सोमवार को मेडिकल कॉलेज के ऑडोटोरियम में समापन हुआ। जिला एकीकरण समिति के वरिष्ठ सदस्य वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ घनश्याम अनुरागी, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, सीएमओ एन डी शर्मा, मेडिकल सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी ने मंच से सभी पदाधिकारीयों एवं जिले के कोने कोने से आये हुए लोगों का अभिवादन किया उन्होंने कहा कि ऐकीकारण करण समिति हर वर्ग, हर हुनर बंद को एक करने का काम करती है जिससे समाज में एकता अखंडता विश्व बन्धुत्व की भावना से काम करें.जिला एकीकरण के पदाधिकारीयों ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया । योगा में ऑक्सफ़ोर्ड एकेडमी के बच्चों नें प्रस्तुति किया। आनंदी बाई हर्ष इंटर कॉलेज के बच्चों नें लघु नाटक नारी सशक्ति करण, बुंदेलखंड के लोक परम्परागत राई की सुन्दर प्रस्तुति किया। बुंदेलखंड की दीवाली नृत्य लोक प्रिय है ग्राम सुनैयता के टीम के द्वारा प्रस्तुति किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक, गीत, दीवाली नृत्य, शिक्षा, सामाजिक, डॉक्टर, खेल, व्यापार, कवि, चिकित्सा के क्षेत्र में विभूतियों का सम्मान किया गया। विभूति सम्मान में उत्कृष्ट के क्षेत्र में श्रीमती राधादेवी पत्नी शहीद नायक अरविंद सिंह सेंगर, कैप्टन लाल सिंह चौहान समाजसेवी, सूबेदार उदयपाल सिंह, राजनैतिक क्षेत्र में राधे लाल गुप्ता कामरेड, पत्रिकारिता के क्षेत्र में देवेंद्र शुक्ला , शिक्षा के क्षेत्र में अशोक राठौर, डॉ सीपी गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी, चिकित्सा क्षेत्र में सीएमओ डॉ एन डी शर्मा,मेडिकल सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन, साहित्य के क्षेत्र में प्रेम नारायण दीक्षित खेल के क्षेत्र में साक्षी, सृष्टि, प्रशासन क्षेत्र में गौरव द्विवेदी,सुनील कुमार एनसीसी क्षेत्र में राजदीप, स्काउट गाइड के क्षेत्र में मनीष को विभूति सम्मान सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता स्वर्णकार, डॉ युद्धवीर सिंह कंथरिया। कार्यक्रम व्यवस्थापक में लक्षमण दास बाबानी, अलीम सर सामाजिक कार्यकर्त्ता, महेंद्र सिंह भाटिया नें किया। इस अवसर पर पूजा सिंह सेंगर, प्रलुव्य निरंजन,संतोष प्रजापति, एड मंजू रानी वर्मा,शशि सोमेन्द्र मौजूद रहे।