उरई(जालौन)-उरई में जिला कार्यालय अपना दल एस इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे चुर्खी रोड़ उरई जालौन में आयोजित प्रेस वार्ता में अनिल अटरिया को प्रदेश सचिव अपना दल एस का कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के द्वारा माल्यर्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
लोकसभा चुनाव 2019 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने हेतु श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल एस दृढ़ संकलिप्त है। आगामी 15 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत की लॉन्चिंग होने जा रही है जिसके तहत देश के लिए 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ नागरिकों को पांच-पाँच लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा।तथा 1200 करोड़ रुपए के एक अतिरिक्त बजट के साथ हर गांव के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व डिस्पेंसरी केंद्रों को विकसित किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री व अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर कोटि-कोटि आभार व बधाई।
प्रदेश सचिव अनिल अटरिया ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है।उसके लिए वह पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे और जनता की हमेशा सेवा करेंगे।
जिसकी अध्यक्षता रामराजा निरंजन जिलाध्यक्ष ने की।इस अवसर पर सतेंद्र कुमार पड़री,कृष्णपाल सिंह कनासी,भगवान सिंह संटे खर्रा,मानवेंद्र सिंह अटरिया, माल्टा अटरिया,शैलेंद्र मिश्रा जिला सचिव,राजेश पटेल जिला महासचिव, नीरज तिवारी गोपालपुरा जिलामंत्री, अमित कुमार पटेल सोमई जिला मंत्री, लल्लू पटेल काशीपुरा* आदि उपस्थित रहे।
वाइट-रामराजा निरंजन जिलाध्यक्ष अपना दल(एस)
वाइट-अनिल अटरिया प्रदेश सचिव अपना दल(एस)
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह