जालौन-आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्धी में ढाया कहर पांच लोगों को गोलियों से भूना जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग की हालत नाजुक देखते रेफर कर दिया घटना के बाद पांच थानों की फोर्स छावनी में किया गांव को तब्दील आटा थाना कदौरा थाना कालपी कोतवाली चौकी थाना उरई कोतवाली की फोर्स मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने आटा ऐसो आनंद कुमार को मामले की जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया मामले को लेकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एलआईयू खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने पांच टीमों को मामले का खुलासा करने का गठन किया

जालौन के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फायरिंग अज्ञात लोगों द्वारा की गई और इसकी जांच की जा रही है जिसमें 2 की मौत हो गई है और 3 घायल है। जब उनसे पूंछा कि 3 दिन पहले भी फायरिंग हुयी थी और 1 व्यक्ति घायल हुआ था तो उन्होने बताया कि पिछली सारी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और जांच की जा रही उसके बाद ही मामला सामने आयेगा औ इसकी भी जांच की जा रही है। हिरासत किसी को लिये जाने के सवाल पर उन्होने बताया कि पूंछतांछ के लिये कुछ लोगों को बुलाया है

उधर घटना की खबर लगते ही डीआईजी झांसी भी मौके पर पहुंच गये और घटना की विस्तार से गहन जांच कर रहे है।घटना के सम्बंध में

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह