उरई(जालौन)-जालौन के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम बड़ी मड़ैया में श्रीमती रामप्यारी पत्नी मरजाद सिंह उम्र करीब 60 वर्ष निवासी बड़ी मड़ैया की रात में हत्या कर दी थी।जिसकी सूचना थाना सिरसा कलार पर मु-अ-सo 68/18 धारा 302 भादवि बनाम मानसिंह पुत्र हरनारायन, रामऔतार पुत्र वालाप्रसाद निवासीगढ़ छोटी मड़ैया थाना सिरसाकलार, गयाराम पुत्र इंद्रजीत निवासी मदनापुर थाना ठठिया जिला कन्नौज, सुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार निवासी ग्राम बड़ी मडैया थाना सिरसा कलार जालौन पर पंजीकृत किया गया था।जिस की विवेचना प्रभारी निरीक्षक फुंदललाल वर्मा द्वारा की गई विवेचना में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि इस घटना में नामित आरोपियों द्वारा अरुण कुमार के विरुद्ध धारा 323/504 भादवि का मुकदमा दिनाँक 20/07/2018 पंजीकृत कराया था। अरुण कुमार ने अपनी पत्नी एवं उनके मददगारों को फसाने के उद्देश्य दिनांक 21/07/2018 को शाम को समय करीब 7-8 बजे खाना बनाते समय अपनी मां रामप्यारी देवी को बास और लकड़ी के डंडे से अपनी मां के सिर व चेहरे पर आठ 10 बार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई अभियुक्त अरुण ने अकेले ही अपनी मां की हत्या की थी।अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त दोनों डंडों को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है अभियुक्त से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पहले से ही था।
गिरफ्तार करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक फुंदललाल थाना सिरसा कलार जिला जालौन।
उ0नि0 संजीव कुमार थाना सिरसा कलार जिला जालौन।
एसआई/यूटी योगेंद्र कुमार थाना सिरसा कलार जिला जालौन। का0 1483 राजीव कुमार थाना सिरसा कलार जिला जालौन।
का0 1272 राघवेंद्र सिंह थाना सिरसा कलार जिला जालौन।
का0 चा0 विजेंद्र सिंह थाना सिरसा कलार जिला जालौन।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह