किन्नर गुरु का पूजन कर सौपी ग्यारह हजार रुपये की भेंट
उरई/जालौन:त्रेतायुग के अनुसार श्रीराम ने किन्नरों को आशीर्वाद दिया था कि हर मंगल अवसर और विशेष त्योहारों में उनकी विशेष महत्वता और कलयुग में उनका प्रभाव रहेगा और उसका जीता जागता उदाहरण जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के सराफा बाजार में देखने को मिला जहाँ एक सोने व चांदी के आभूषण के विक्रेता सर्राफा व्यापारी किशन सोनी ने किन्नर गुरु दिव्या नायक (किन्नर) प्रमुख का तिलक कर माल्यार्पण कर 11हजार रु की भेट दी और उनका आशीर्वाद लिया।
इतना ही नही उनके साथ किन्नर टीम में हसीना गुरु, साक्षी,नैना,रोशनी,आशकी,शिवानी,करिश्मा,गोगो अम्मा और महेश ढोलक मास्टर का भी माल्यर्पण कर सम्मान किया।जोकि सनातनी संस्कृति का एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।