नेशनल इण्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन नीमा शाखा उरई की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

उरई (जालौन)। नेशनल इण्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन नीमा शाखा उरई की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्टेशन रोड स्थित गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निर्वाचित हुये डा. नवेश कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष, डा. मनीष अग्रवाल महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष डा. उदयभान के साथ अन्य निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन डा. सहन बिहारी गुप्ता ने किया।
इससे पूर्व नेशनल इण्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन नीमा शाखा उरई की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिये चुनाव अधिकारी डा. सुमन गुप्ता व डा. वीपी साहनी की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिये डा. नवेश कुलश्रेष्ठ के प्रस्तावक डा. सहन बिहारी गुप्ता, डा. राकेश रजन रहे। जबकि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. अरुण वीर के प्रस्तावक डा. एसपी सिंह, डा. आरआर दीक्षित रहे।

महामंत्री पद के प्रत्याशी डा. मनीष अग्रवाल के प्रस्तावक डा. सुभाष थे, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. उदयभान के प्रस्तावक डा. राहुल दीक्षित, डा. संतोष अग्रवाल थे वहीं सहमंत्री पद के प्रत्याशी डा. जगदीश गुप्ता के प्रस्तावक डा. नरोत्तम गुप्ता थे। निर्वाचन प्रक्रिया में उक्त पांच पदों के लिये एक-एक प्रत्याशी के द्वारा पर्चा दाखिल करने के चलते सभी पांचों पदो ंके लिये सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हो गया। जबकि कार्यकारिणी के शेष पदों के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने चुनाव किया जिसमें स्टेट रिप्रेशेन्टेविक डा. सहन बिहारी गुप्ता व डा. आरके गुप्ता, संरक्षक मंडल में डा. रामरतन दीक्षित, आडीटर डा. नासिर खान व मीडिया प्रभारी डा. अविनाश सिंह का चयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया सभी पदों की संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान संरक्षक मंडल के डा. आरआर दीक्षित के अलावा डा. एसपी बुधौलिया, डा. अविनाश सिंह सेंगर, डा. आरके गुप्ता, डा. संतोष अग्रवाल सहित अनेकों नीमा चिकित्सक शामिल हुये।