उरई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मौजा चौरसी परगना उरई में स्थित आराजी सं0- 509 रकवा 0.8130 हे0 में सहसंक्रमणीय भूमिधर मालिक काबिज है। प्रार्थी की आराजी तत्वों द्वारा उरई कालपी मार्ग पर एन0एच0 25 से लगी हुई है तथा प्रार्थी की आराजी 509 की दक्षिण भुजा पर कुछ भूमाफियो ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर पक्का मार्ग (सन्त निरंकारी भवन से अमित तिवारी के घर तक) बनाना तय किया है, जबकि प्रार्थी की आराजी 509 व दक्षिण भुजा में स्थित आराजी सं0 533 (सन्त निरंकारी भवन) के मध्य राजस्व अभिलेखों में कहीं पर चकमार्ग / गूल नहीं है फिर भी उक्त भूमाफियाओं एवं आर०ई०एस० अधिकारियों द्वारा जबरन प्रार्थी की आराजी की दक्षिण भुजा को अधिग्रहण कर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने पर आमादा हैं।
उक्त प्रकरण की सूचना जिलाधिकारी द्वारा भी दिनांक 19.02.2024 को दी थी जिसके तहत लेखपाल अमित द्वारा रिपोर्ट लगायी गयी कि उक्त संत निरंकारी भवन की भूमि के बीच अभिलेखों में कोई रास्ता दर्ज नहीं है लेकिन फिर भी उक्त जगह पर मार्ग का निर्माण करने की कोशिश जारी है, जिससे प्रार्थीगणों को भारी क्षति होने की संभावना है।क्योंकि मौजा चौरसी स्थित प्रार्थी की आराजी वाणिज्यिक आराजी है।