उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई है। जब जिले वासियों ने उन्हें देखा तो खुशी हुई,
सिनेमा जगत में मानसिंह करामाती हमेशा से जिला का नाम रोशन कर रहे हैं।
करामाती ने इस सीरीज के अलावा फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग, ब्रह्मास्त्र और द फेस ऑफ द फेसलेस मी में भी किरदार निभाया है।
यहीं फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी।
मानसिंह उरई के रहने वाले हैं, और उन्होने कई वेब सीरीज जैसे की अभय 3, द इन्वेस्टिगेशन सेशन 2, रुद्रकाल, मंजुलिका, द स्ट्रील दल्ला दुपहिये जैसी सीरीज में काम किया है।
साथ में उन्होने कई चर्चित दर्जनो सीरियल में काम किया है उनके आने वाली सीरीज “won” है जो राम माधवानी प्रोडक्शन की सीरीज है साथ में सिक्सर सेशन 2 भी इसी साल अमेज़न मिनी पर आएगा।
मानसिंह हमेशा अपनी उन्नति का श्रेय परिवार, मित्र और शहर वासियों को देते हैं।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।