_कानपुर देहात का एक ऐसा थाना जहां भगवान श्री कृष्ण कैद में हैं और कानूनी प्रक्रिया के चलते न्यायालय की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं._
जानिए पूरा माजरा
शिवली के एक प्राचीन मंदिर से भगवान की करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरों ने चुरा ली थीं और इसी थाने में भगवान की मूर्तियों के चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई थी.
जिसके बाद एफआईआर मुकदमे में तब्दील हुई और न्यायालय में मामला विचाराधीन हुआ.
पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया लेकिन मुकदमा पिछले 22 साल से कानपुर देहात न्यायालय में चल रहा है.
चोर तो जमानत पर बाहर हैं लेकिन इन भगवान की मूर्तियों को अभी कैद से आजादी नहीं मिल सकी है.