स्टेट क्रिकेट चैंपियन लीग का हुआ आगाज,बहराइच और उन्नाव हुये विजयी

जनपद जालौन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग का शुभारंभ प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह पर प्रमुख सचिव को पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह , और जिलाधिकारी को ट्यूनामेंट आयोजक प्रदीप सिरोठिया, और मुख्य विकास अधिकारी को दीपमणि सिरोठिया, यूपीसीए डायरेक्टर श्यामबाबू को अनिल कुमार ने बैच लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित यूपीसीए डायरेक्टर श्याम बाबू ने किया, प्रमुख सचिव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले, खेल हो या शिक्षा लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन और एकाग्रता का होना जरूरी है।

पहला मैच सुबह 9 बजे बहराइच और रायबरेली के बीच खेला पहले बालेबाजी करते हुए रायबरेली ने 21 ओवर में 7 विकट खोकर 140रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच ने 19 ओवर में 3 विकिट खोकर 143 रन बना कर मैच जीता , वही दूसरे मैच में पहले खेलते हुए उन्नाव ने 21ओवर में 8 विकिट खोकर 163 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जालौन 119 रनों पर ऑल आउट हो गई। ट्यूनामेंट में अंपायर सतीश पांडेय, पवन और स्कोरिंग सचिन पाटकर ने की। इस मौके पर डीसीए के सुरेश निरंजन भैयाजी, विनय कुमार , अविनाश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, डॉ रवि पांडेय, आर आई पारस नाथ , उदयवीर सिंह, रिक्की सिंह, अमित गर्ग, पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, राजकुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.