मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

उरई(जालौन)।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर बुजुर्ग और जगतपुर अहीर में शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान समारोह सूबेदार सोबरन सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें रवि दत्त दीक्षित जिला युवा अधिकारी ,नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार मुख्य अतिथि के द्वारा शेखपुर बुजुर्ग ग्राम के द्वितीय विश्व युद्ध के शहीद हवलदार कपूर सिंह जी के परिजन श्री लक्ष्मण सिंह जी तथा भारत और चीन के 1962 के युद्ध के शहीद सिपाही कपूर सिंह जी के बेटे उदयवीर सिंह जी तथा उनके भाइयों और भारत और पाकिस्तान की जंग 1965 के शहीद सिपाही रामसनेही प्रजापति की पुत्रवधू श्रीमती सुखदेयी और शहीद के पुत्र श्री जय नारायण प्रजापति को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद ग्राम जगतपुर अहीर में 1989 में जम्मू और कश्मीर में देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को वलिदान करने वाले नायक अरविंद सिंह सेंगर की वीरांगना श्रीमती राधा देवी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ सूबेदार राम सनेही जौहरी सूबेदार शिव सिंह सेंगर हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह
सेगर हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा हवलदार अमर सिंह पाल हवलदार जगराम प्रजापति हवलदार दीपेश सिंह राजावत धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेगर, सूबेदार उदय पाल सिंह, हवलदार बृजराज सिंह सेगर हवलदार हरनाम सिंह हवलदार चरन सिंह, हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले सूबेदार कौशलेंद्र सिंह सूबेदार धर्म सिंह सेंगर कैप्टन जितेंद्र सिंह सूबेदार यसवंत सिंह हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार,सूबेदार राम अवतार सिंह नायक महावीर सिंह सूबेदार करन सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह परिहार,हवलदार राजीव सिंह सेंगर, नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर,हवलदार पुत्तन सिंह श्री कौशलेंद्र सिंह सेंगर , शिवविलास सिंह,उमेश सिंह लोचन सिंह, उदय प्रताप सिंह तरलोक सिंह, सूरज सिंह आदर्श, विनीत सिंह सेंगर सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.