उरई(जालौन)।नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कोषागार कार्यालय में गार्ड आफ आनर के साथ विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रति एक अधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुये उनकी सेवा संबंधी अनुभव की जानकारी ली।


उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में सभी अधिकारी अपने कार्यो का भलीभांति निवर्हन करे, किसी भी कार्य में अनावश्यक बिलम्ब न करें, सभी कार्यो को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर आच्छादित करें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।