नई दिल्ली

जी-20 शिखर सम्‍मेलन से पहले👌 दिल्‍ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में पैरा ग्‍लाइडर्स, हैंग ग्‍लाइडर्स और हॉट एयर बैलून्स जैसे हवाई उपकरणों के संचालन पर रोक लगा दी हे। दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक और असामाजिक तत्‍व तथा भारत से विद्वेष रखने वाले आतंकवादी ऐसे उपकरणों से आम जनता और शिखर सम्‍मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए मानव रहित विमानों, रिमोट संचालित विमानों और कम शक्ति के छोटे विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है। जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान ऐसे सभी हवाई उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे और दोषी लोगों को भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत सजा दी जाएगी। दिल्‍ली पुलिस का यह आदेश कल से लागू हो गया है और बारह सितम्बर तक 15 दिन के लिए लागू रहेगा।