
उरई के वार्ड नम्बर 7 मु० शान्ती नगर लिटिल ऐंजिल – स्कूल के पीछे वाली गली में झांसी रोड उरई में बुन्देलखण्ड निधि के अन्तर्गत नाली एवं इण्टर लॉकिंग का निर्माण कार्य वर्तमान में सचिन गुप्ता ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है।गलत तरीके से और मानक विहीन कार्य होने पर मोहल्ले वासियो ने विरोध किया जिस पर सचिन ठेकेदार से मुहल्ले वासियों की जमकर बहस हुई।
दरसल निर्माण के दौरान बिना वाटर लेविल लिये ठेकेदार ने नालियों का वाटर लेवल ऊपर-नीचे कर दिया है। जिस कारण से नालियों का दूषित पानी मुहल्ले वासियों के घरो में भर रहा है।ठेकेदार से जब शिकायत की गयी तो वो लड़ने पर आमादा हो गया और अपनी मनमानी कर काम करवा दिया गया

इसी बात की शिकायत लेकर महिलाये कळक्ट्रेट आयी जिला अधिकारी को अपना शिकायती पत्र सौंपा जिसमे कहा गया कि
उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कि जाये जिससे सभी मुहल्लवासियों की समस्या का समाधान हो सके।
इस दौरान अंजू वर्मा देव कुमार
सुमन देवी, किरन शिवनी, पुष्पा ,देव कुमार,राजेन्द्र कुमार तोमर ,राणा पटेल ,दीपक,पंचम
,लाखन ,संदीप कुमार आदि मौजूद रहे