उरई(जालौन)।उरई नगर कोंच रोड पर स्थित मधुवन विला में आज जालौन जिला सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभापति और संचालक मंडल का सपथ ग्रहण समारोह हुआ।
जिसके मुख्यातिथि सहकारी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन मुकुट बिहारी वर्मा विशिष्ट अतिथि सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा रहे।
सहकारिता मंत्री ने नवनिर्वाचित सभापति उदय सिंह पिंडारी को पद एव गोपनीयता की सपथ दिलाई। नवनिर्वाचित सभापति उदय सिंह पिंडारी में सभी संचालको को सपथ दिलाई और कहा सभी को अपना काम पूरी ईमानदारी व लग्न के साथ करना है।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार