जालौन। किसी भी विषय को रटें नहीं बल्कि उसके संबंध में अधिक से अधिक जानकारी रखें। जब हमें अधिक से अधिक जानकारी होगी तो परीक्षा परिणाम भी अच्छे आएंगे। यह बात एसडीएम सना अख्तर ने श्रीकन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मन्दिर के रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में कही।
रिजल्ट कार्ड कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम सना अख्तर ने कहा कि अच्छा परीक्षा परिणाम पाने के लिए हमें सिर्फ परीक्षा के दौरान ही नहीं पढ़ाई करनी है। बल्कि शुरू से ही अपना लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। विषय को रटें नहीं बल्कि उसके बारे में जानकारी हासिल करें। यह परीक्षा के दौरान ही नहीं बल्कि जीवन में भी काम आएगा। विशिष्ट अतिथि सीओ उमेश पांडेय ने कहा कि कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए। रिजल्ट वितरण समारोह में पीजी में लक्ष्मी सेंगर, प्रनव त्रिपाठी एलकेजी में आदविक अग्रवाल व आदर्श कुमार यूकेजी में राजदीप व मानस गुप्ता कक्षा 1 में राध्या अग्रवाल व धैर्य तिवारी कक्षा 2 में राधिका दीक्षित व लक्ष्य मिश्रा कक्षा 3 में वर्धा पाण्डे व हर्ष बुन्देला कक्षा 4 में स्तुति द्विवेदी कक्षा 5 में उत्कर्ष कुमार, कक्षा 6 में सारांश गुप्ता कक्षा 7 में शौर्य दीक्षित व आर्यन पटेल कक्षा 8 में ऐश्वर्य गुप्ता व शिव दीक्षित कक्षा 9 में काकुल कक्षा 11 में अकांक्षा पहले स्थान पर रहे। क्लास पीजी से यूकेजी में विंग टॉपर राजदीप व लक्ष्मी सेंगर रहे। कक्षा एक से तीन के बीच वर्धा पाण्डे कक्षा 4 से 8 के बीच स्तुति द्विवेदी ने अवार्ड पाकर स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में प्रबंधक पूरनलाल अग्रवाल, उपप्रबंधक विपुल अग्रवाल, निदेशिका खुशबू अग्रवाल, प्रधानाचार्या आरती गुप्ता, बीपीएस की प्रिंसिपल रश्मि गुप्ता, आशीष चतुर्वेदी, सुनील, केएन द्विवेदी, अजय बाजपेई, अभिलाषा गुप्ता, ईशा सेंगर, पवन, संगीता राठी, रंजना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसडीएम को स्मृति चिन्ह देती प्रधानाचार्या
फोटो नंबर-5