उरई(जालौन)-उरई पुलिस सभागर में पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा-पुलिसअधीक्षक जनपद जालौन के आदेशानुसार व कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी कौंच के निकट सर्वेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु SHO कोच विनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स व निरीक्षक ब्रजनेश कुमार, प्रभारी स्वीट टीम,उ०नि० मतीन खान सर्विस लांस प्रभारी मय हमराह* को द्वारा मुखबिर खास सूचना मिली कि अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री ग्राम बरसेसी में चल रही है।शीघ्रता की जाए तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करके दो लोगों को पकड़ लिया।पकड़ने के दौरान अभियुक्तगण द्वारा भागने का प्रयास किया गया। परंतु पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बल प्रयोग करते हुए अभियुक्तों को कल दिनांक 04.06.2018 रात्रि करीब 22.15 बजे मौके पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण मौके पर अवैध रूप से देसी देसी शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करते हुए पकड़े गए।जिनके कब्जे से एक 315 बोर राइफल,एक अदद बंदूक 12 बोर देशी, दो अदद तमंचा 315 बोर देशी व 05 अदद कारतूस 12 बोर जिंदा, एक अदद कारतूस 315 बोर तथा अधबने असलहे नाल,शस्त्र बनाने के उपकरण डाई, बाक, हथौड़ी, प्लास,पेंचकस, कटर, रेती, आरी इत्यादि।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
श्रीराम यादव पुत्र संतराम यादव निवासी ग्राम करमेर थाना जनपद जालौन
रतिराम अहिरवार पुत्र गजाधर अहिरवार निवासी ग्राम व्यासपुर थाना जालौन,
जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-जबकि रतिराम अहिरवार पर पहले से पांच मुकदमें है जिसमें चार कोच में औऱ एक एट में है।
-गिरफ्तार करने वाली टीम-
SHO विनोद कुमार मिश्रा, थाना कोतवाली कोंच,
निरीक्षण ब्रजनेश यादव,स्वीट टीम प्रभारी,
उ०नि० मतीन खान सर्विलांस प्रभारी,
उ०नि० राजकुमार सिंह चौहान, कोतवाली कोंच,
कां0 1563 सत्येंद्र सिंह कोतवाली कोंच,
कां0 1642 अजीत सिंह कोतवाली कोंच,
कां0 72 आनन्द तिवारी, कोतवाली कोंच,
कां0 1353 रवि भदौरिया, स्वाट टीम,
कां0 1361 नीतू कुमार स्वाट टीम,
कां0 743 मनोज कुमार स्वाट टीम,
कां0 1080 कर्मवीर स्वाट टीम,
कां0 1034 शैलेंद्र चौहान स्वाट टीम,
कां0 1006 शैलेंद्र चौबे, स्वाट टीम,
कां0 751शोएब आलम सर्विलांस सेल,
कां01036 गौरव बाजपेई सर्विस सेल,
कां0 1327 जगदीश चंद्र सर्विस सेल,
कां01598 श्यामसुंदर कोतवाली कोंच
कां0 चालक प्रदीप कुमार,स्वाट टीम
वही पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 20000 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार दिया।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह