उरई(जालौन)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने के खिलाफ कल 27फरवरी को भाकपा (माले) ने राज्य व्यापी विरोध का आवाहन किया है। इस आवाहन के तहत लखनऊ में कल 27 मार्च को 10बजे पुराना एन सी सी ऑफिस से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा कि सूरत की अदालत का फैसला आने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को तत्परता से संसद सचिवालय द्वारा रद्द किया गया है. यह तब है, जब कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर अपील करने की मोहलत दी है. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र पर सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं है. सरकार बदला लेने और दुर्भावना की राजनीति कर रही है. यह विपक्ष को चुप कराने की कार्रवाई है. ऐसा लग रहा है, मानो देश में बेलगाम आपातकाल चल रहा है. इसलिए पार्टी इस लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही के खिलाफ कल पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन कर/मार्च निकाल कर/जनसभा कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने का पुरजोर विरोध करेंगे और मांग करेंगे हैं कि मोदी सरकार विपक्ष व लोकतंत्र पर फासीवादी हमले बंद करे और राहुल गांधी के खिलाफ की गई उपरोक्त कार्रवाई तत्काल रदद् करे।