जालौन। कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। छात्रा आकांक्षा ने बताया कि वृक्ष हवा को शुद्ध करते हैं। डॉ. जितेंद्र परिहार ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए हमें आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। छात्र अंकित ने बताया कि वृक्ष धरा के आभूषण होते हैं। सचिन ने कहा कि वन प्रदूषण को रोकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं। प्राचार्य डॉ. विवेक दीक्षित ने शासकीय और व्यक्तिगत स्तर पर होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लेने एवं पौधों के रोपण की अपील की। इस मौके पर गजराज सिंह, नफीस सिद्दीकी, शालिनी पाठक, पूनम विश्नोई, आशीष अवस्थी, मनासेज पांडेय, रामहेत निरंजन, मोहित, सचिन, कामिनी, सौम्या, पूजा आदि मौजूद रहे।