सोनी न्यूज़
जालौन

“गपशप लंच” कार्यक्रम के तहत समाज में फैली कुरीतियों से मिहलाओं को किया जागरूप

उरई, जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तीसरे दिन थीम #गपशप लंच कार्यक्रम के तहत समाज में फैली कुरीतियों महिला शोषण घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा ,कन्या भ्रूण हत्या ,बाल विवाह आदि सभी महिलाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं के बारे में चर्चा कर, ग्रामीण इलाकों में विस्तार से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार ,हेल्पलाइन नंबर तथा लोगों की सोच में परिवर्तन आदि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश एवं महिला शक्ति टीम से जिला समन्वयक नीतू देवी तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर प्रवीणा यादव, स्टॉफ नर्स अर्चना, सर्वेश,ज्योति, प्रभारी रिचा व समस्त स्टाफ एवं महिलाएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें :

सभी राजनैतिक दलों ने किसानों के समर्थन में मिलकर भरी हुँकार बनाया,किसान संघर्ष मोर्चा

Ajay Swarnkar

जालौन-अज्ञात कारणों के चलते रिवाल्वर से युवक ने खुद को मारी गोली।

Ajay Swarnkar

जालौन:शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी पसंद का विधायक चुने कार्यकर्ता: भइयाजी 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.