
कोटरा(जालौन)। होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर कस्बा के मंडी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि होली का पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाए। किसी प्रकार का हुड़दंग न मचाए नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक में विनोद स्वामी ने नदी बेतवा पुल से लेकर थाना कोटरा तक की सड़क पर ट्रकों द्वारा उड़ रही धूल से किसानों की फसल खराब हो जाने की शिकायत की। बैठक में राकेश पटेरिया ने सड़क से उड़ रही धूल के चलते संक्रमण बीमारी की आशंका जताई। बैठक में थानाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह सरोज, चेयरमैन आसाराम अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन मूलचंद बुधौलिया, मनीष व्यास अंकित सोनी, सौरभ स्वामी, शान मोहम्मद, मोहम्मद आजाद कादरी, बनने खा, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय-बैठक लेते सीओ
फोटो नंबर- 5