उरई(जालौन)। राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन उरई के आडिटोरियम भवन में कालेज आफ नर्सिंग के द्वारा दो दिवसीय, सीएमई ऑन हेपेटाइटिस अपडेट इन्डक्सन कांफ्रेंस के दूसरे दिन 28 फरवरी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पहले दिन की भांति ही सम्मेलन के दूसरे दिन सीएमई का आयोजन “प्रोजेक्ट प्रकाश” एवं “आईएलबीएस, दिल्ली” की सहभागिता से कालेज आफ नर्सिंग द्वारा किया गया।
डा. रीना कुमारी उप-प्रधानाचार्या, कालेज आफ नर्सिंग, रा.मे.का. जालौन नें बच्चों में हेपेटाइटिस से संक्रमण और उसके निवारण के सम्बन्ध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में श्रीमती ममता कुंवर सहायक आचार्य, डीबीयूयू, देहरादून के द्वारा एनएसआई नीडल स्टिक इंजरी और उसके बचाव के बारे में बताया गया। श्रीमती आकांक्षा बंसल के द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सम्मेलन का समापन पोस्ट टेस्ट से किया गया। प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ नें कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास एवं युवा चिकित्सा छात्रों को अपनें विषय में प्रवीण बनानें एवं महारथ हासिल करनें के उद्देश्य से फंड उपलब्ध करा रही है। समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण मरीजों के समुचित इलाज और बेहतर उपचार प्रदान करनें हेतु महत्वपूर्ण साबित होंगे। छात्रों को मरीज की जांच, परीक्षण एवं इलाज करते समय बीमारी की चपेट में वे स्वयं न आ जायें इसके भी टिप्स दिये गये। बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा इन्टरेक्टिव सेशन को प्रतिभागियों नें विशेष रूप से सराहा। प्रधानाचार्य नें दो दिवसीय सीएमई के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी को शुभकामनायें दी। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन डा. रीना कुमारी प्रधानाचार्या, कालेज आफ नर्सिंग के निर्देशन किया गया। श्रीमती उमा महेश्वरी पी उप-प्रधानाचार्या, कालेज आफ नर्सिंग एवं नर्सिंग टीचर्स श्रीमती पूनम दुबे, श्रीमती प्रीती कुमारी एवं ऋचा गौतम इत्यादि का कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागियों का आनलाइन पंजीकरण करानें में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा मिश्रा नर्सिंग आफीसर द्वारा किया गया एवं सुधा स्वामी असोसिएट प्रोफेसर, कालेज आफ नर्सिंग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर समस्त एमबीबीएस छात्र एवं छात्राये, नर्सिंग छात्र, छात्राएं एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओ के साथ ही समस्त नर्सिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।