श्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा कैच दे रेन अभियान का भी शुभारंभ किया
जनपद जालौन,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जी 20 की थीम वसुधैव कुटुम्बक एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य पर आयोजित किया गया l माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने माँ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।


श्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा कैच दे रेन अभियान का भी शुभारंभ किया व विभिन्न ब्लाक से चयनित युवा मंडल को खेल किट देकर पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत विश्व के शक्तिशाली देशों के समूह जी 20 की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है यह दर्शाता है कि भारत अब विश्व गुरु बन रहा है उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेने की अपील की।
तत्पश्चात अन्य वक्ताओं द्वारा जी 20 पर आधारित अपने विचार व्यक्त किए गए तथा प्रतिभागियों द्वारा इस विषय पर सम्बंधित रिसोर्स पर्सन से प्रश्नों के माध्यम से जानकारी साझा की गयी
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया तथा अवगत कराया युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिससे युवा सशक्त हो सके।


इस अवसर पर प्रोफ़ेसर रविकांत द्विवेदी, अवध शर्मा पूर्व बार संघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र कोंच के प्राचार्य रमेश चंद, अनुरुद्ध प्रताप सिंह नेहरु युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक अरविंद संज्ञा, सोनी यादव,आलोक दुबे,मोनिका दुबे, अनादी पांडे, सत्यम सिंह, विपिन पालीवाल, साहिल दुबे, प्रवीण गुप्ता, रविंद्र कुमार सौम्या सिंह,नेहा यादव, शिवम रिछारिया आदि मौजूद रहे।