कालपी(जालौन)। सोमवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने मनीगंज स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय सहित दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके बच्चों की शिक्षा का जायजा लिया।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बच्चों से पूंछा कि कौन किस क्लास का छात्र है, किसको किस विषय में रुचि है, कौन बड़े होकर पढ़ लिख कर क्या बनना चाहता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और ध्यान से पढ़ने के कुछ टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि देर तक पढ़ो, लेकिन जितना पढ़ो मन से एकाग्र हो कर पढ़ो और रटो कम समझो ज्यादा, समझी हुई चीज ज्यादा देर तक दिमाग में रहती है। उन्होंने कहा कि सीखने की चाह रखो, जब कोई चीज बताई जाये ध्यान से सुनो फिर सम्झने का प्रयास करो, न आने पर अपने गुरु जनो से बात करो अपने से बड़े जो घर पर हैं उनसे पूंछो पूंछने में शर्म नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने से बड़ों का आदर करो और अपने से छोटों को हमेशा प्यार करना चाहिए। एस डी एम के साथ नायब तहसीलदार राजेश पाल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण किया तथा समस्या देखी। प्रेरणा एप के माध्यम से विद्यालयों की जानकारी हासिल की।
फोटो परिचय- निरीक्षण करते एसडीएम