कोंच(जालौन)। कोतवाली परिसर में दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभार निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की देखरेख में शांति सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहार जिनमे होली एवं शव ए बरात को शांति पूर्वक मनाए जाने के लिए नगर के गण मान्य नागरिकों के साथ बिचार विमर्श किया गया इन त्यौहारों पर होने वाली असुविधाओं से सम्बंधित बातों को नागरिकों से पूंछा गया और उनके निस्तारण की चर्चा की। जिसमें बिजली पानी एवं सफाई व्यबस्था पर विशेष जोर दिया गया इस अवसर एस डी एम ने बोलते हुए कहा कि कोंच नगर गंगा जमुनी तहजीब के लिए विख्यात है। जिसे कायम रखते हुए हमें आने बाले त्यौहारों को भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाना है और रोड होलिका दहन से गर्म न हो एवं चटके न इसके लिए मिट्टी डालकर उसके उपर होलिका दहन कराया जाएगा इसी कड़ीं में प्रभारी निरीक्षक ने बोलते हुए कहा कि आने बाले त्यौहारों में किसी भी तरह की अराजकता बर्दास्त नहीं की जाएगी और चिन्हित प्वाइंटों पर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि कोण से मुस्तेद रहेगी और जो भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यबाही अमल ने लायी जाएगी इसी कड़ीं में नगर पालिका से एसआई हरिशंकर निरंजन ने बोलते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान आवारा सुअरों को छुट्टा घूमने पर पाबंदी लगाई जाएगी और त्यौहारों से सम्बंधित स्थानों पर साफ सफाई एवं मिट्टी व कलई डालकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने ने आगे बोलते हुए कहा कि आवारा सुअरों को रोकने के लिए सुअर पालकों को नोटिस देकर उन्हें निर्देशित किया जाएगा इस दौरान कोतवाल क्राइम बीरेंद्र सिंह सागर चैकी प्रभारी संजय सिंह पाल खेड़ा चैकी प्रभारी खेमचंद्र मंडी चैकी प्रभारी राज कुमार समाज सेवी कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी प्रिया शरण नगाइच सरनाम सिंह यादव शाह आसिफ अली भाजपा नगर कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष अजय रावत देवीदयाल रावत व स पा जिला उपाध्यक्ष कन्हइया लाल कुशवाहा सभाषद बादाम सिंह कुशवाहा सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्यौहार:SDM के के सिंह
Related Posts
जालौन-जिलाधिकारी ने कालपी में संचालित एमआरएफ सेंटर का किया निरीक्षण।
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कालपी में संचालित एमआरएफ सेंटर और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 3 टन के टीपीडी वेस्ट प्रोसेसिंग पिट कंपोस्ट निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण…
आधुनिकता की दौड़ में खो गया बचपन का खिलंदड़पन
बचपन में हम सभी ने बच्चों के खेल खेले होंगे। जहां हम कुछ बचपन के खेल खेलने में माहिर रहे होंगे, वहीं हमे बचपन के कुछ खेल चिढ़ाने वाले भी…