सोनी न्यूज़
जालौन

25 फरवरी से पहले उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा कर दें: यादव

0 25 फरवरी से 4 मार्च तक सिस्टम अपडेट के कारण जमा नही हो पायेगे विद्युत बिल
उरई(जालौन)। विद्युत वितरण खंड उरई प्रथम के अधिशाषी अभियंता इजी. राधेश्याम यादव ने डिवीजन के सभी उपभोक्ताओं से अपने बिलों का भुगतान 25 फरवरी तक करने के निर्देश दिए है। क्योंकि 25 फरवरी से 4 मार्च तक नये सिस्टम के अपडेट होने कारण इस दौरान बिलिंग एवं भुगतान जमा करना बंद रहेगा।
उन्होने बताया कि 25 फरवरी से नये सिस्टम को अपडेट किया जाना है जिससे उपभोक्ताओं को बिलिंग एवं भुगतान में और सहूलियत मिल सकेगी। लेकिन इसके कारण 4 मार्च तक बिल एवं भुगतान से संबंधित कोई काम नही हो पायेगा। इसलिए सभी उपभोक्ता 25 फरवरी से पहले ही अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें और विच्छेदन की कार्यवाही से बचे।


इंसेट–
किसान फीडर हरदोई गूजर चालू
अधिशाषी अभियंता राधेश्याम यादव ने नलकूपों को समुचित बिजली आपूर्ति के लिए डिवीजन में 6 किसान फीडरों को अलग किया जा रहा है। जिसमंे हरदोई गूजर फीडर को चालू किया जा चुका है और कुकरगांव का काम 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अप्रैल तक सभी 6 फीडरों को चालू कर दिया जाएगा। इसमें 5200 निजी नलकूप और 211 सरकारी नलकूप शामिल है।

ये भी पढ़ें :

समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

Ajay Swarnkar

जालौन-इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

AMIT KUMAR

जालौन-जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप द्वारा उपनिरीक्षक शाबिर अली उरई को सम्मानित किया गया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.