0 25 फरवरी से 4 मार्च तक सिस्टम अपडेट के कारण जमा नही हो पायेगे विद्युत बिल
उरई(जालौन)। विद्युत वितरण खंड उरई प्रथम के अधिशाषी अभियंता इजी. राधेश्याम यादव ने डिवीजन के सभी उपभोक्ताओं से अपने बिलों का भुगतान 25 फरवरी तक करने के निर्देश दिए है। क्योंकि 25 फरवरी से 4 मार्च तक नये सिस्टम के अपडेट होने कारण इस दौरान बिलिंग एवं भुगतान जमा करना बंद रहेगा।
उन्होने बताया कि 25 फरवरी से नये सिस्टम को अपडेट किया जाना है जिससे उपभोक्ताओं को बिलिंग एवं भुगतान में और सहूलियत मिल सकेगी। लेकिन इसके कारण 4 मार्च तक बिल एवं भुगतान से संबंधित कोई काम नही हो पायेगा। इसलिए सभी उपभोक्ता 25 फरवरी से पहले ही अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें और विच्छेदन की कार्यवाही से बचे।


इंसेट–
किसान फीडर हरदोई गूजर चालू
अधिशाषी अभियंता राधेश्याम यादव ने नलकूपों को समुचित बिजली आपूर्ति के लिए डिवीजन में 6 किसान फीडरों को अलग किया जा रहा है। जिसमंे हरदोई गूजर फीडर को चालू किया जा चुका है और कुकरगांव का काम 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अप्रैल तक सभी 6 फीडरों को चालू कर दिया जाएगा। इसमें 5200 निजी नलकूप और 211 सरकारी नलकूप शामिल है।