उरई। एसपी के निर्देशन में अपने कार्यों को सही ढंग से अमलीजामा पहनाने में लगी साइबर क्राइम सेल टीम ने साइबर ठगो द्वारा खाते से निकाली गई धनराशि पीड़ित के खाते में वापस लौटाई।
कस्बा कुठौद निवासी नवीन अवस्थी पुत्र लालजी अवस्थी के खाते से साइबर ठगों ने 35 हजार रुपये धनराशि धोकाधडी कर निकाल ली थी। जिस के संबंध में उसने कुछ दिन पूर्व एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको एसपी ईरज राजा ने संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम टीम को लगा दिया था।

साइबर क्राइम टीम में ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व आवश्यक कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते आवेदक के बैंक स्टेटमेंट निकालकर कई एजेंसियों से संपर्क किया। जिसके बाद उसकी संपूर्ण धनराशि सफलतापूर्वक उसके खाते में वापस करा दी। पूरे पैसे खाते में पाकर आवेदक ने एसपी और साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा की। इस दौरान साइबर सेल टीम के प्रभारी विकास सिंह, वीर विक्रम सिंह समेत उनकी पूरी टीम मौजूद रहे।