उरई(जालौन)विधायक ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की दिलाई शपथ

 

 

उरई(जालौन)। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एमडीए 2023 का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फाइलेरिया रोधी शपथ दिलवाकर व स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर किया गया। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट से जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फाइलेरिया रोधी शपथ दिलवाकर व स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर एमडीए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि दस फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले एमडीए कार्यक्रम के तहत घर-घर जाने वाले फाइलेरिया टीमों से डीईसी एवं एलबेंडाजोल की एक खुराक खाकर जनपद से फाइलेरिया रोग का उन्मूलन करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर डा. एनडी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अवनीश बनौधा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय उरई, डा. वीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.एसडी चैधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अरविन्द भूषण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीबीडी), सचिन कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जीएस स्वर्णकार जिला मलेरिया अधिकारी, उत्तम प्रकाश जिला प्रशासनिक अधिकारी जालौन, अजब सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी, डा. प्रेमप्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम धीरेन्द्र कुमार, जिला लेखा प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार, डीसीपीएम आदि कलैक्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने सभी के समक्ष दवा का सेवन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.