कालपी(जालौन)। गुरुवार को उपजिलाधिकारी के निर्देशन में नून नदी के किनारे से बजरा का खनन कर रही जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर कोतवाली ले आई।


गुरुवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौंधा के समीप नून नदी के किनारे से एक जेसीबी बजरा निकाल कर ट्रैक्टर ट्राली में ले जा रही थी जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुची जहां पर पुलिस ने एक जेसीबी व बजरा से लोड दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जिसके उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और यह दिखवाया कि जिस जगह से खनन हो रहा है वह किसकी है। लेकिन वह जगह किसी की नही निकली और नून नदी के किनारे से ही बजरा का खनन हो रहा था। जिसके बाद पुलिस जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली ले आयी वही बताया गया कि ग्राम पंचायत के कार्य के लिये यह बजरा ले जाया जा रहा था वही इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।