उरई/जालौन:सूचना विभाग में कार्यरत मदार बेग को सेवानिवृत्त होने पर सूचना कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, अमर सिंह ,आकाश मिश्रा व अजीत पाल ने मदार बेग को स्मृति चिन्ह,शॉल उड़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि मदार बेग एक नियमित समय पर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ सम्पादित करते थे।
मदार बेग ने 37 वर्ष पूरी लगन व निष्ठा के साथ सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दी प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच समन्वय भी बहुत अच्छा रहा। मदार बेग ने सूचना कार्यालय में दिनांक 07-01-1986 से सेवाएं शुरू की थी पूरी लगन व निष्ठा से इस सूचना विभाग कार्यालय में 37 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी व पत्रकारों ने अपने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, स्वदेश ब्यूरो चीफ कमल कांत दुबे, राजेन्द्र तिवारी गोपाल विश्नोई, ओपी तिवारी, स्पष्ट आवाज ब्यूरो चीफ, श्रीकांत शर्मा हरनाम सिंह, कोमल समस्त सूचना विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।