दिनाँक 21.01.2023 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन लगेगा रोजगार मेला
उरई
नोडल प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई (जालौन) में दिनाँक 21.01.2023 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वॉन इण्डिया सर्विसिस प्रा० लि0 के प्रतिनिधियों द्वारा सुब्रोस लिमिटेड, नोयडा एवं पी०जी० इलैक्ट्रोप्लॉस्ट लिमिटेड, अहमद नगर, महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली एन०सी०आर० की प्रतिष्ठित कम्पनियों की रिक्तियों हेतु आई०टी०आई०, कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित समसत व्यवसायों एवं हाईस्कूल, इण्टर के साथ स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
रोजगार मेले में जनपद एवं आस-पास के जनपदों हेतु बेरोजगार जूoहाo हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, पॉलीटैक्निक, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित सभी शार्ट टर्म कोर्सिज के अभ्यार्थी भी सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त प्राप्त कर सकते है।