उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर पालिका परिषद उरई द्वारा ग्राम मंगराया में निर्माणाधीन साॅलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य मानक, गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
ग्राम मंगराया में साॅलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जा रहा है इसके बनने से ठोस कचड़े का प्रबंधन हो सकेगा अब तक ठोस कचड़ा यूही पड़ा रहता था इसे जलाया जाता तो अधिक धूंआ फैलने के कारण प्रदूषण बढ़ता हैं।
इस अपशिष्ट कचड़े का प्रबंधन होगा तो प्रदूषण में कमी आयेगी और कचड़े का निस्तारण भी हो सकेगा।
निर्माणाधीन प्लांट के माध्यम से नगर पालिका परिषद क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण किया जायेगा। साॅलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट 90 टी0पी0डी0 का निर्माण रू0 1094.40 लाख की धनराशि से कराया जा रहा हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति, कार्यदायी संस्था सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।