सोनी न्यूज़
Other उत्तर प्रदेश

जालौन-डी0पी0ओ0 ने किया आंगनवाड़ी एवं परियोजना कार्यालयों के निरीक्षण।

उरई(जालौन)।जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम हदरुख, बस्तेपुर, कैथवा, आलमपुर, दौन, मदारीपुर व बरियापुर (हरसिंहपुर) विकास खण्ड कुठौन्द में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय कुठौन्द एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
ग्राम हदरुख के तृतीय आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका सुधा देवी के बिना किसी पूर्वानुमति के लगातार अनुपस्थित रहने, आंगनबाड़ी केन्द्र बस्तेपुर की आंगनबाड़ी सहायिका ममता देवी के बिना किसी पूर्वानुमति के पिछले 01 माह से लगातार अनुपस्थित होने, ग्राम आलमपुर के प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका सुमन एवं द्वितीय आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता निगम केन्द्र पर अनुपस्थित होने के सम्बन्ध में अग्रिम आदेशों तक मानदेय रोका गया तथा क्षेत्रीय मुख्य सेविका मैना देवी द्वारा अपने परीक्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमानुसार पर्यवेक्षण न करने तथा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर मोबाइल बन्द होने की दशा में वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की कार्यवाही की गयी है।
उपरोक्तानुसार निरीक्षण के दौरान लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी गयी।
जिसके क्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को सचेत किया गया कि केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना सुनिश्चित करें।
यदि भविष्य में केन्द्र भ्रमण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार नहीं हुआ तो सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

13 आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण।
एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं 03 सहायिकाओं का रोका गया मानदेय।
एक मुख्य सेविका का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया।
सीडीपीओ कुठौंद को चेतावनी दी गयी।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आइजीआरएस की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।

AMIT KUMAR

जालौन-महागठबंधन सपा-बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

Ajay Swarnkar

मेरठ-गैस सिलेंडरो मे आग लगने से हुआ बड़ा हादसा

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.