जालौन-उरई में एल्ड्रिच प्रीमियम लीग (2022-2023) का हुआ शुभारम्भ।

उरई(जालौन)।बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, उरई मे विगत बर्षाें की भांति इस वर्ष एल्ड्रिच प्रीमियम लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक इ0 अजय इटौरिया ने फीता काटकर किया।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक इ0 अजय इटौरिया के कहा कि खेलने से शारीरिक स्वास्थ एवं मानसिक विकास होता है। वर्तमान मे क्रिकेट मे युवाओं की विशेष रूचि है।

 

विद्यालय के छात्र इस लीग मैच के माध्यम से बहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर कर तथा अन्य दूसरे क्रिकेट मेचों मे भी अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेगें।
विद्यालय के प्राधानाचार्या ने कहा कि आज एल्ड्रिच प्रशासन द्वारा ए0पी0एल0 का शुभारम्भ कर बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास के लिए अच्छा प्रयास है। ये मैच एक सप्ताह चलेगें।
और सुबह से आज छात्रों में मैच को लेकर काफी उत्साहित थे। शुभारम्भ मैच एड्रिच पैंथर वनाम एड्रिच टाइगर के मध्य हुआ। टॉस मुख्य अतिथि इ0 अजय इटौरिया एवं विद्यालय के प्राधानाचार्या के द्वारा कराया गया।
टॉस एड्रिच पैंथर ने जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

और एल्ड्रिच टाइगर ने निर्धारित 10 ओवरों मे 108 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमे सबसे अच्छा योगदान कक्षा 9 वीं के रूद्ध यादव का रहा।
एल्ड्रिच पैंथर ने धीमी शुरूवात करते हुये आखरी के तीन ओवरों में वाजी पलट दी, और मैंच की जीत को अपने पारी मे कर लिया।
एल्ड्रिच पैंथर के खिलाड़ी कार्तिक यादव, हर्ष पटेल, प्रशांत पटेल, पीयूष नामदेव, माधुर पाल, निखिल आर्या, डिंपल चौधरी, ओम जी मिश्रा, ध्रुव वर्मा आदि खिलाड़ी थे।
और एल्ड्रिच टाइगर की टीम में आदित्य, सुमित, ध्रुव, देव सिंह, मो0 साद, मो0 जेद, अंशुल आदि खिलाड़ी थे।
प्रारम्भ मे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह स्कोर आसानी से प्राप्त नही कर पायेगें। किन्तु 3 ही ओवर के बाद निखिल और धुव की पारी ने जोरदार बल्लेवाजी करते हुऐ मैच को अपने पाले मे कर लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की चैयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उपप्रधानाचार्य श्री अशीष तिवारी एवं विद्यालय के अध्यापक गोविन्द सिंह,के0 के0 चतुर्वेदी, पुरूषोतम पुरवार, श्रीमती नीरज त्रिपाठी, महेश कुशवाहा, महेन्द्र, देवेश पाठक, वरून मिश्रा, दिगविजय, रणवीर, मनीष ने सहयोग किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.